KAPIL SHARMA: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा के सरे (Surrey) शहर स्थित कैफे Kap’s Cafe पर एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है ये दूसरी बार है जब उनके कैफे को निशाना बनाया गया है घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक कार में बैठकर कैफे की ओर गोलीबारी करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच गोल्डी ढिल्लन नामक एक गैंगस्टर ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है उसने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए दावा किया कि हमला उसी के गिरोह ने किया है स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है कपिल शर्मा की ओर से अब तक इस घटना पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है
कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा कोलॉरेंस गैंग ने धमकी दी है और कहा है किइस बार टारगेट कनाडा नहीं मुंबई होगा साथ ही कहा है, कपिल के kaps cafe पर जो फायरिंग की गई थी, उसकी जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेता है इसको हमने कॉल की थी लेकिन इसको घंटी सुनाई नहीं दी तो वहां कार्रवाई करनी पड़ी अब घंटी नहीं सुनेगी तो अगली कार्रवाई मुंबई में होगी
इससे पहले पिछले महीने की 10 जुलाई को भी कपिल शर्मा के Kap’s Cafe पर फायरिंग हुई थी इसका वीडियो भी सामने आ गया था. हमलावर ने कार से पिस्टल निकाली और तड़ातड़ 10 से 12 राउंड फायर किए पिछली बार हुई फायरिंग की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली थी हरजीत सिंह लड्डी NIA की मोस्ट वांटेड आतंकवादी की लिस्ट में शामिल है और BKI (बब्बर खालसा इंटरनेशनल) से जुड़ा है लड्डी ने कपिल शर्मा के किसी पुराने बयान को लेकर इस हमले को अंजाम देने की बात कही है
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट की हम पुष्टि नहीं करते