JJ COLONY:दिल्ली के उत्तम नगर में एक युवती ने फंदा लगा लिया युवती ने सुसाइड नोट में एक युवक पर परेशान करने का आरोप लगाया है और खुदकुशी करने से पहले दीवार पर युवक के मोबाइल नंबर के अलावा ”इसे मत छोड़ना” लिखा। पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद आरोपी युवक के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है घटना के बाद से आरोपी युवक भागा हुआ है
मृतका की शिनाख्त पिंकी के रूप में हुई है पिंकी अपनी मां, भाई और बहन के साथ शिव विहार जेजे कॉलोनी में रहती थी पिंकी की बहन पूजा ने बताया कि वह बुटिक में काम करती है। उसकी बहन पिंकी कनॉट प्लेस के एक स्कूल में लैब सहायक के तौर पर काम करती थी पिछले सप्ताह उसकी मां और भाई चाचा की तेरहवीं में शामिल होने के लिए राजस्थान गए हुए थे। घर में दोनों बहनें थीं
पूजा ने बताया कि 29 मार्च को उसकी बहन सुबह छह बजे घर से निकल गई उसके बाद वह भी काम पर चली गई थी रात नौ बजे वह घर पहुंची। घर की लाइट और दरवाजा बंद था। दोनों बहनों के पास चाबी थी उसने दरवाजा खोलकर देखा। कमरे में पिंकी पंखे से लटक रही थी उसके चिल्लाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई
आकाश को दिए थे ढाई लाख रुपये मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की इस दौरान सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था कि मां का ध्यान रखना साथ ही लिखा था कि उसने आकाश नाम के युवक को ढाई लाख रुपये दिए हैं,जिसे वह वापस नहीं कर रहा है आकाश और उसके परिवार वालों पर उसने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया
पूजा ने बताया कि उसकी बहन ने दीवार पर लाल रंग से आकाश का मोबाइल नंबर और ”इसे मत छोड़ना” लिखा था पूजा ने बताया कि आकाश उसे उसके स्कूल में जाकर भी परेशान करता था। आरोपी ने उसका मोबाइल भी छीन लिया था। पुलिस ने सुसाइड नोट में लगाए गए आरोप पर खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है
दिल्ली से लवली बख्शी की रिर्पोट
Lavely Bakshi
Special Correspondent