HIMANSHU BHAU: हरियाणा का एक नाबालिग आज इंटरनेशनल गैंगस्टर बन चुका है यह वही हिमांशु उर्फ भाऊ है, जिसके तार बंबीहा गैंग, नीरज बवानिया से लेकर खालिस्तानी आतंकियों तक जुड़े पाए गए हैं लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ एक बड़ा कुनबा तैयार करने की कोशिश में जुटा हुआ है भाऊ
हिमांशु उर्फ भाऊ रोहतक जिले के रिटोली गांव का रहने वाला है सिर्फ़ 17 साल की उम्र में ही उसने अपराध की दुनिया का रास्ता चुन लिया साल 2020 में वह बाल सुधार गृह से फरार हो गया था और तभी से गैंगस्टर्स की दुनिया में उसकी सक्रियता बढ़ती गई
हिमांशु वर्तमान में बंबीहा गैंग का अहम सदस्य है और उसका सबसे करीबी रिश्ता गैंगस्टर नीरज बवानिया से है. यही वजह है कि वह लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है विदेश से बैठे अपने गैंग का नेटवर्क मज़बूत कर रहा है
हिमांशु के खालिस्तानी आतंकियों से संबंध भी सामने आए हैं इसी वजह से हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उसके घर और ठिकानों पर छापेमारी की थी भारत की सुरक्षा एजेंसियाँ लगातार उस पर नज़र बनाए हुए हैं
हिमांशु उर्फ भाऊ पर हरियाणा में दो दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है इतना ही नहीं, उसके करीबी और शूटरों पर भी अब शिकंजा कसना शुरू हो गया है हिमांशु के सबसे करीबी शूटरों में योगेश कादयान उर्फ बॉबी और साहिल शामिल हैं योगेश कादयान हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है वह हथियार चलाने में माहिर है और हाल ही में फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भाग गया है वह भी इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस का सामना कर रहा है फिलहाल योगेश विदेश में हिमांशु के साथ है वहीं साहिल रोहतक का रहने वाला है और वर्तमान में विदेश में मौजूद है यह भारत में जबरन वसूली #Extortion का काम वर्चुअल नंबरों के जरिए संभालता है इसके अलावा, दिनेश गांधी और नीरज फरीदपुरिया का नाम भी हिमांशु की गैंग के साथ जुड़ा हुआ है
सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिमांशु और उसके साथी विदेश में बैठकर खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टरों के साथ मिलकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ बड़ी साजिश रचने की तैयारी में हैं,हिमांशु पर लाखों रुपये का इनाम घोषित किया गया है वहीं उसके अन्य साथियों पर भी NIA ने इनाम जारी किया हुआ है भारतीय सुरक्षा एजेंसियां लगातार भारत लाने का प्रयास कर रही हैं