EXTORTION:कारोबारी की शिकायत पर आनंद विहार थाना ने प्राथमिकी की है पुलिस की टीम सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर बदमाशों की पहचान कर रही है
सूत्रों के मुताबिक रंगदारी के मामले में विदेश में बैठे पंजाब के गैंगस्टर व खालिस्तानी समर्थक अर्शदीप ढल्ला का नाम सामने आया है यमुनापार में पहली बार अर्शदीप का नाम रंगदारी के मामले में सामने आया है जिस विदेशी नंबर से कारोबारी को काल करके रंगदारी मांगी गई है वह वर्चुअल नंबर है
कारोबारी अपने परिवार के साथ आनंद विहार में रहते हैं। उनका नई दिल्ली में मेडिकल स्टोर है पीड़ित के पास 20 मार्च की रात को विदेश के एक नंबर से वॉट्सएप काल आई थी कॉल करने वाले ने कारोबारी से पांच करोड़ रु की रंगदारी मांगी थी
21 मार्च को पीड़ित की शिकायत पर आनंद विहार थाना ने रंगदारी मांगने की धारा में प्राथमिकी थी स्थानीय पुलिस के साथ ही स्पेशल सेल को जांच में लगाया गया इस बीच आठ अप्रैल की रात को बाइक सवार बदमाशों ने उनके घर पर गोलियां चला दी
कारोबारी दहशत व उनका परिवार दहशत में है आशंका है कि खालिस्तानी समर्थक अर्शदीन ढल्ला कनाडा में छिपा हुआ है उसके गुर्गे दिल्ली में सक्रिय हैं सूत्रों का कहना है कि कारोबारी की जानकारी उन्हीं ने अर्श तक पहुंचाई है
दिल्ली से लवली बख्शी की रिर्पोट