DELHI POLICE: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ऐसी जगह है जहाँ हर कदम पर बहादुरी और तेज दिमाग की ज़रूरत होती है लेकिन जब बात आती है अपराध की दुनिया में खौफ की,तो कुछ नाम ऐसे हैं जो अपराधियों की नींदें उड़ा देते हैं स्पेशल सीपी रविंद्र सिंह यादव, एडिश्नल सीपी संजय भाटिया और डीसीपी अमित गोयल उन्हीं अफसरों में से हैं, जिनकी सख्ती, प्लानिंग और ज़मीनी पकड़ ने कई बड़े गैंग्स का सफाया किया है
- स्पेशल सीपी रविंद्र सिंह यादव
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच में एक मजबूत स्तंभ के रूप में जाने जाने वाले यादव साहब ने देश भर में कई हाई-प्रोफाइल केस सुलझाए हैं उनका इंटेलिजेंस नेटवर्क इतना मजबूत है कि अपराधी वारदात करने से पहले ही पकड़े जाते हैं उनकी अगुवाई में क्राइम ब्रांच ने आतंकी मॉड्यूल से लेकर साइबर क्राइम तक में बड़ी सफलता हासिल की है - एडिश्नल सीपी संजय भाटिया
एक सख्त लेकिन संवेदनशील अफसर की पहचान रखने वाले संजय भाटिया ने हमेशा टेक्नोलॉजी और ग्राउंड इंटेलिजेंस का बेहतरीन तालमेल दिखाया है दिल्ली पुलिस की छवि सुधारने से लेकर गैंगस्टर नेटवर्क को तोड़ने तक, उन्होंने अपनी टीम के साथ हर मोर्चे पर बेहतरीन काम किया है - डीसीपी अमित गोयल
तेज-तर्रार और बेहद रणनीतिक सोच रखने वाले अमित गोयल को दिल्ली के सबसे एक्टिव और एफिशिएंट डीसीपी में गिना जाता है उनकी मौजूदगी में कई कुख्यात गैंगस्टरों की कमर टूटी है उनका फोकस सिर्फ गिरफ्तारी पर नहीं, बल्कि पूरे गैंग के नेटवर्क को तोड़ने पर रहता है माना जाता है इनकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता
इन तीनों अफसरों की वजह से दिल्ली का अपराध जगत आज भी डरा हुआ है, और अपराधियों के लिए ‘क्राइम ब्रांच’ का नाम ही काफी है
वैसे तो क्राइम ब्रांच की टीमों द्वारा कई दर्जनों एन्काउन्टर हुए हैं इनके कार्यकाल में अबतक का सबसे बड़ा एन्काउन्टर सोनीपत में किया गया था जिसमें विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ गैंग के तीन शार्प शूटरों को आर के पुरम क्राइम ब्रांच की टीम ने मार गिराया था जिसमें दो दर्जन से ज्यादा गोलियां चली थीं
कई विदेश भागे बदमाशों को देश वापिश लाया गया
जयपुर का चर्चित गोगामेडी हत्याकांड का भी खुलासा इनके नेतृत्व में किया गया था
आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक नरेश बाल्यान का गैंगस्टर गड़जोड जबरन वसूली रंगदारी मामले में शिकंजा कसा गया
पंजाब के पुर्व विधायक से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से रंगदारी मामला हो या कारोबारियों को धमकियां मिलने की शिकायत हो क्राइम ब्रांच गैंगस्टरों ओर उनके गुर्गों पर भारी पड़ी है
स्पेशल सीपी रविंद्र सिंह यादव अभी दिल्ली लॉ एंड आर्डर ज़ोन 1 का कार्यभार देख रहें हैं …एडिश्नल सीपी संजय भाटिया अभी हेड क्वार्टर का कार्यभार देख रहें हैं ..रोहिणी जिला डीसीपी पद पर अमित गोयल जिला संभाल रहे हैं
दिल्ली से लवली बख्शी की रिर्पोट