DWARKA:छावला में 15 मार्च को नाले में महिला की मिली डेड बॉडी बिजनेस मैन की पत्नी निकली,द्वारका में प्रॉपर्टी का बिजनेसमैन करने वाले अनिल की पत्नी सीमा सिंह थी
पति-पत्नी के बीच पारिवारिक और आर्थिक कलह,जो एक अशांत रिश्ते थे
बेड शीट में लपेटकर, पत्थर से बांधकर बॉडी किया था डंप,मृतका के नाक में पहने नोज पिन से पुलिस ने की पहचान संदेह पर हसबैंड और गार्ड को छावला पुलिस ने पकड़ा,न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भी भेज दिया,पति पर शक उसी ने की हत्या,सबूत इकट्ठा कर रही पुलिस
द्वारका के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया दिल्ली में प्रॉपर्टी का व्यवसाय करने वाले और हरियाणा के गुरुग्राम के फार्म हाउस में रहने वाले एक बिजनेसमैन अनिल कुमार की 47 साल की पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी गई उसकी बॉडी को घर के बेड शीट में लपेटकर ऊपर से बांधकर छावला नाला में डाल दिया गया था बॉडी को पत्थर और सीमेंट की बोरी के जरिए तार से बांधकर डाला गया,जिससे बॉडी नाले में हीं डंप हो जाए महिला की पहचान 15 दिनों तक नहीं हुई छावला पुलिस ने काफी खोजबीन किया और फुटेज को देखा
लेकिन इस मामले में पुलिस को कामयाबी तब मिल गई जब उसके नाक के नोज पिन की जांच करवाई गई तो पता चला कि वह एक कंपनी के साउथ दिल्ली स्थित आउटलेट से खरीदा गया था वहां जब पुलिस पहुंची तो नाम सीमा सिंह आया और उसमें बिलिंग में नाम अनिल कुमार का आया फिर पुलिस ने अनिल कुमार को फोन करके पूछा की सीमा सिंह कौन है, उसने छूटते ही फोन पर बताया उसकी पत्नी है। जब पुलिस ने पूछा कि उससे बात कराओ तो उसने कहा वह वृंदावन घूमने गई है, मोबाइल उसके पास नहीं है वहीं से पुलिस का शक बढ़ता गया
पुलिस द्वारका स्थित अनिल के ऑफिस पर पहुंची वहां एक डायरी में सीमा की मां का नंबर मिल गया। वहां से पुलिस ने फिर सीमा के मायके वालों से संपर्क किया। उसकी बहन बबिता ने बताया कि वो लोग खुद परेशान थे, क्योंकि सीमा सिंह से उनकी 11 मार्च से बातचीत नहीं हो पा रही थी। तो उसने पहले सीमा के पति अनिल को फोन किया उसने बताया वह जयपुर आई है घूमने, मूड ठीक नहीं है, बाद में ठीक होते बात करा दूंगा। कई दिन तक जब ऐसे ही चला तो उन्होंने पुलिस को शिकायत करने की भी सोचा। लेकिन अनिल की बातों में आकर वो लोग इंतजार कर रहे थे
लेकिन एक अप्रैल को जब छावला पुलिस ने फोन करके एक महिला की बॉडी पहचान के लिए बुलाया, तो सब घबरा गए सीमा की की बहन और परिवार वाले पहुंचे और बॉडी को देखकर रोने लगे। फिर 2 अप्रैल को सीमा सिंह का बड़ा बेटा को भी पहचान के लिए बुलाया गया,उसने भी बोला ये मेरी मां है इस मामले में फिर पुलिस ने छानबीन आगे बढ़ाया और मृतका के पति अनिल कुमार से संपर्क करने की कोशिश करती रही आखिरकार पुलिस ने उसे संदेह के आधार पर गुरुग्राम से उसकी कोठी से हिरासत में लिया इस मामले में उसके गार्ड शिव शंकर को भी पकड़ा गया है। इनकी संलिप्तता के बारे में पुलिस पूरा छानबीन कर रही है और पता लगाने में जुटी हुई है
सीमा सिंह के परिवार के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है सीमा की और अनिल की शादी लगभग 20 साल पहले हुई थी। अभी उसके दो बेटे हैं 17 साल और 6 साल के अनिल अपनी मां के साथ गुरुग्राम फार्म हाउस में रहता है और सीमा सिंह बेटे के साथ द्वारका की एक कोठी में रहती थी। उसके मायके वालों का दावा है, की द्वारका कोठी की चाभी दो ही लोगों के पास थी, या सीमा के पास या फिर उसके पति के पास पुलिस पूरे मामले की कड़ी जोड़ने में जुटी हुई है
दिल्ली से लवली बख्शी की रिर्पोट