LAWRENCE BISHNOI:राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दुबई से कुख्यात गैंगस्टर आदित्य जैन उर्फ टोनी को गिरफ्तार कर भारत लाया है। जयपुर पहुंचने के बाद उसे कड़ी सुरक्षा के बीच नागौर जिले के कुचामन एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी सहयोगी
आदित्य जैन को लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग का बेहद भरोसेमंद सदस्य माना जाता है। वह दुबई में बैठकर ‘डिब्बा कॉलिंग’ तकनीक के जरिए राजस्थान के व्यापारियों को धमकी देता था और करोड़ों की रंगदारी वसूलने में शामिल था। नवंबर 2024 में कुचामन सिटी में 5 व्यापारियों से 2 से 5 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में उसका नाम सामने आया था। कॉल्स विदेशी नंबरों से वॉट्सऐप पर की गई थीं, जिनमें खुद को रोहित गोदारा गैंग का सदस्य बताकर व्यापारियों को जान से मारने की धमकी दी गई थी
डिब्बा कॉलिंग क्या है?
डिब्बा कॉलिंग एक तरह का हाई-टेक अपराध तंत्र है, जिसमें अपराधी इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से दो फोन को एक खास उपकरण (डिब्बा) में रखकर कॉल करते हैं। दोनों फोन के स्पीकर ऑन रहते हैं, जिससे बात करने वालों की पहचान या लोकेशन ट्रेस करना बेहद मुश्किल हो जाता है। यह तकनीक अपराधियों को पुलिस की निगरानी से बचने में मदद करती है
दिल्ली से लवली बख्शी की रिर्पोट