EXTORTION:दिल्ली पुलिस के स्पैशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर रविंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में डीसीपी निधिन वाल्सन की टीम ने समयपुर बादली पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर से छह करोड़ की रंगदारी मांगने और फायरिंग करने के दो आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया है
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद की है डीसीपी निधिन वाल्सन ने रविवार को बताया कि अखिलेश तिवारी प्रॉपर्टी डीलर हैं पीड़ित ने बीते साल सिरसपुर गांव में फ्लैट बनाने के लिए जमीन खरीदी थी
इसके कुछ समय बाद गांव के दिलबाग राना ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया आरोप है कि जमीन पर कब्जा लेने के एवज में दिलबाग ने तीन करोड़ रुपये की रकम मांगी, लेकिन पीड़ित ने देने से इनकार कर दिया
इससे नाराज दिलबाग हथियारबंद साथियों के साथ बीते साल 28 अक्तूबर को पीड़ित की जमीन पर पहुंचा और फायरिंग की फिर आरोपी ने तीन करोड़ से रकम बढ़ाकर छह करोड़ रुपये कर दी 26 मार्च को पीड़ित को विदेशी मोबाइल नंबर से फोन कर रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई,तो उसने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों पंकज और प्रवीन राना को गिरफ्तार कर लिया
दिल्ली से लवली बख्शी की रिर्पोट