GURUGRAM:गुरुग्राम के एमजी रोड और बस स्टैंड पर पुलिस ने अभियान चला कर सड़क कर खड़ी महिलाओं पर कार्रवाई की. पुलिस ने बस स्टैंड और MG रोड पर रात के समय विशेष चैकिंग अभियान चलाया. इस दौरान आवारागर्दी के लिए खड़ी होने वाली लड़कियों और महिलाओं को पुलिस ने डिटेन किया पुलिस महिलाओं से पूछताछ कर रही है इन महिलाओं से होटल मालिकों की संलिप्तता होने पर होटल मालिकों के खिलाफ भी पुलिस Immoral traffic act के तहत FIR दर्ज करेगी
दरअसल, मंगलवार रात गुरुग्राम पुलिस की पुलिस उपायुक्त पश्चिम गुरुग्राम के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त शहर, गुरुग्राम, थाना प्रबंधक शहर, महिला थाना पश्चिम, गुरुग्राम, प्रबंधक थाना डीएलएफ फेज-1, प्रबंधक थाना फेज-2, गुरुग्राम, दुर्गा शक्ति टीम, SIS और प्रबंधक महिला थाना सेक्टर-51, गुरुग्राम की पुलिस टीमों ने एक विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के तहत गुरुग्राम पुलिस की टीमों द्वारा आवारागर्दी और देह व्यापार के लिए खड़ी रहने वाली लड़कियों और महिलाओं को पुलिस ने डिटेन किया है
इस विशेष अभियान के दौरान बस स्टैंड क्षेत्र और एमजी रोड पर पुलिस टीमों द्वारा चेकिंग की गई साथ ही वहां पर खड़े हुए लड़कियों और महिलाओं को हिरासत में लिया. पुलिस ने कुल 23 लड़कियों और महिलाओं को हिरासत में लिया है. पुलिस ने इन महिलाओं को आगे से ऐसी गतिविधियों में शामिल न होने की चेतावनी देकर छोड़ दिया
स्थानीय लोगों की मानें तो इन महिलाओं और लड़कियों के कारण मनचलों की तादाद बढ़ गई है. इससे क्षेत्र के आम लोगों की परेशानी बढ़ गई थी. इससे सामाजिक माहौल खराब होता है. गुरुग्राम पुलिस ने इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने और आमजन को अच्छा माहौल प्रदान करने के लिए चेकिंग अभियान चलाया था
गुरुग्राम पुलिस की ओर से ये निर्देश दिए गए हैं कि इस प्रकार से खड़ी महिलाओं और युवतियों को शरण देने वाले होटल, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही होटलों को सीज किया जाएगा. उनके खिलाफ मुकदमा करके नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी
दिल्ली एनसीआर से लवली बख्शी की रिर्पोट