GURUGRAM: गुरुग्राम बिल्डर के दफ्तर पर दर्जनों राऊंड गोलियां दागने वाले शूटरों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है इस बीच, एसटीएफ गुरुग्राम की टीम विदेश में बैठे गैंगस्टर दीपक नांदल,गैंगस्टर सुनील सरधारनिया सहित अन्य लोगों की हिस्ट्री खंगालने में लग गई है
बिल्डर दफ्तर पर हमले मामले में गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीमों के साथ एसटीएफ ने भी जांच शुरू कर दी है जुलाई से सितंबर तक गुरुग्राम जिले में तीन फायरिंग की वारदात करवाने के बाद सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए गुरुग्राम पुलिस और एसटीएफ ने रणनीति बना ली है सभी बदमाशों के बारे में सटीक जानकारी निकालने के बाद सभी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी होगा इसके अलावा उनकी सही लोकेशन के बारे जानकारी जुटा कर इंटरपोल की मदद से उनको विदेश से पकड़ कर भारत डिपोर्ट कर लाया जाएगा वहीं,जरूरत पड़ने पर एक टीम वहां जाकर सभी जानकारी जुटा सकती है
पुलिस जांच में सामने आया कि विदेश में बैठे गैंगस्टर शूटर के दम पर कहीं पर कभी भी आसानी से वारदातों को अंजाम दिलवाने में माहिर है ऐसे में दीपक नादंल,सुनील सरधारनिया और एक म्यूजिक कंपनी के मालिक की लोकेशन सबसे पहले दुबई में मिली उसके बाद कनाडा और अमेरिका जैसे शहरों की लोकेशन मिली है हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह फिलहाल कौन से देश और शहर में हैं इनके बारे में सटिक जानकारी निकालने के लिए एसटीएफ की टीम जांच में जुटी हुई है अभी तक की जांच टीमों को सामने आया है कि आरोपी गुमराह करने के लिए भी पुराने फोटो को नई लोकेशन के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट को अपलोड करते हैं इससे यह लगता है कि वह इस शहर और देश में है
जानकारी के अनुसार 50 से अधिक गैंगस्टर विदेशों से बैठकर अपने गुर्गों के माध्यम से वारदातों को अंजाम दिलवा रहे हैं ये गैंगस्टर हरियाणा,पंजाब और दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय हैं इनके निशाने पर अक्सर वे लोग होते हैं जिनसे उनका कोई वित्तीय विवाद होता है
विदेश में बैठे गैंगस्टर गुरुग्राम पुलिस के लिए सिरदर्द बन गए हैं पिछले दो महीनों में गैंगस्टरों ने तीन बड़ी वारदातों को अंजाम दिलवाया है सूत्रों के अनुसार, इन सभी घटनाओं के पीछे गैंगस्टर दीपक नांदल का नाम सामने आ रहा है आरोप है कि रुपयों के विवाद में फाजिलपुरिया पर फायरिंग करवाई रोहित शौकीन की हत्या कराई विदेश में बैठा एक और गैंगस्टर हिमांशु भाऊ भी चर्चा में है (सूत्र मीडिया रिपोर्ट) AI pic



