GANGSTER:दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर मंजीत महल गैंग के शार्प शूटर दिनेश उर्फ राजेश उर्फ मोगली को गिरफ़्तार किया है
डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया आरोपी के कब्जे से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया गया,जिसमें एक 9 एमएम की बरेटा पिस्टल एक देशी पिस्टल क़रीब 16 कारतूस बरामद किए है
आरोपी अपने प्रतिद्वंदी कपील सांगवान उर्फ़ नंदू गैंग के गुर्गों पर हमला करने की फ़िराक में था ताकि वो अपने आका गैंगस्टर मंजीत महल गैंग का दबदबा नजफगढ़ द्वारका इलाकों में बना सके
द्वारका क्राइम ब्रांच के एसीपी रविन्द्र राजपूत के नेतृत्व में इंस्पैक्टर अक्षय गहलोत की टीम ने सूचना पर शूटर मोगली को हथियारों के साथ तब गिरफ्तार किया, जब वो वारदात करने की फ़िराक में घुम रहा था
आरोपी ने वर्ष 2015 में नवीन खाती गैंग चार लोगों की हत्या साथियों के साथ की थी जिसके बाद जेल चला गया था
जेल में सात साल काटने के बाद अब गैंगस्टर मंजीत महल के निर्देशो पर चल रहा था लेकिन उससे पहले क्राइम ब्रांच की टीम ने इसके मंसूबों पर पानी फेर दिया
दिल्ली से लवली बख्शी की रिर्पोट