JAGGU BHAGWANPURIYA:पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया गैंग से जुड़े पांच गुर्गों को गिरफ्तार किया है आरोपियों की पहचान बटाला के गांव शाहबाद के लवप्रीत सिंह, सिकंदर कुमार उर्फ गोला और ओंकारप्रीत उर्फ जशन, गगनदीप उर्फ ज्ञानी निवासी गांधी कैंप बटाला और महिकप्रीत सिंह निवासी अमृतसर के रूप में की गई है
आरोपियों से 5 पिस्तौल और .32 बोर पिस्तौल समेत दो हथियार बरामद किए गए हैं
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार असम की सिलचर जेल में बंद जग्गू भगवानपुरिया ने अपनी मां की हत्या का बदला लेने के लिए टारगेट किंलिंग का जिम्मा अमेरिका में बैठे हैंडलर हुसनदीप सिंह को सौंपा था जिसने पकड़े गए आरोपियों से संपर्क स्थापित करके उनके साथ कथित विरोधी गैंग की टारगेट किलिंग की साजिश रची थी
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि खुफिया जानकारी पर काउंटर इंटेलिजेंस पंजाब और अमृतसर ग्रामीण व जिला बटाला पुलिस द्वारा जॉइंट ऑपरेशन में की गई गिरफ्तार
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कैदी गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने हाल ही में अपनी मां की हत्या का बदला लेने के लिए एक कथित विरोधी गैंग सदस्य की टारगेट किलिंग को अंजाम देने के लिए साजिश रची थी जग्गू भगवानपुरिया अपने अमेरिका आधारित साथी हुसनदीप सिंह के माध्यम से इस टारगेट किलिंग को अंजाम देने की साजिश रच रहा था हुसनप्रीत ने लवप्रीत सिंह समेत ग्राउंड हैंडलरों और निशानेबाजों से तालमेल बनाया। उन्होंने कहा कि इस मामले में इन सभी संबंधों का पता लगाने के लिए जांच जारी है इस कार्रवाई में पहली सफलता तब मिली जब एसएसपी अमृतसर ग्रामीण मनिंदर सिंह के नेतृत्व में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने महिकप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि सिकंदर कुमार उर्फ गोला को निशानेबाजों और हत्या की योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी है
अमेरिका से ऑपरेट हो रही थी टारगेट किलिंग की प्लानिंग
बटाला के एसएसपी सुहेल कासिम मीर ने बताया कि इस जानकारी पर तेजी से कार्रवाई करते हुए बटाला पुलिस ने सिकंदर कुमार का पता लगाकर उसे उसके सहयोगी ओंकारप्रीत उर्फ जशन समेत गिरफ्तार कर लिया उन्होंने कहा कि और पूछताछ के बाद उसके एक और साथी गगनदीप उर्फ ज्ञानी को भी गिरफ्तार कर लिया गया लगातार पूछताछ के दौरान आरोपी सिकंदर कुमार ने खुलासा किया कि इसमें लवप्रीत सिंह मुख्य साजिशकर्ता था जिसे बटाला पुलिस ने एक अलग ऑपरेशन में गिरफ्तार कर लिया एसएसपी ने बताया कि आरोपी लवप्रीत ने खुलासा किया कि यह साजिश भगवानपुरिया के नजदीकी साथी हुसनदीप सिंह ने रची थी