DWARKA:दिल्ली का द्वारका ज़िला अब अवैध शराब तस्करी के लिए नहीं, बल्कि इस पर हुई सख़्त कार्रवाई के लिए जाना जा रहा है इसका पूरा श्रेय जाता है द्वारका डिस्ट्रिक के डीसीपी अंकित सिंह को, जिनके नेतृत्व में पुलिस ने पिछले 13 महीनों में एक के बाद एक बड़े एक्शन लिए हैं
डीसीपी अंकित सिंह के कार्यकाल में अब तक 5,75,282 अवैध शराब की बोतलें जब्त की गई हैं शराब की तस्करी और सप्लाई में इस्तेमाल होने वाले 194 वाहन सीज़ किए जा चुके हैं यही नहीं, 1,365 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया — जिनमें कई कुख्यात तस्कर भी शामिल हैं
स्थानीय सूत्रों की मानें तो अब अवैध कारोबार में लिप्त लोग डीसीपी अंकित सिंह का नाम सुनते ही दहशत में आ जाते हैं उन्होंने पुलिस टीम को तकनीकी साधनों, लोकल इंटेलिजेंस और गुप्त सूचना तंत्र के बेहतर इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया
अभियानों में लगातार सफलता मिलने के बाद आम जनता में भी राहत और विश्वास की भावना बढ़ी है लोगों का कहना है कि पहले जहां खुलेआम शराब बेची जाती थी, अब वहाँ पुलिस की सख़्ती का असर साफ़ दिख रहा है
“हमारा मकसद सिर्फ़ जब्ती नहीं, बल्कि इस अवैध नेटवर्क की जड़ तक पहुँचना है,” — डीसीपी अंकित सिंह ने कहा
यह साफ है कि द्वारका अब बदल रहा है — और इसका चेहरा है एक ईमानदार, सख्त और निडर पुलिस अफ़सर, जो कानून की हिफाज़त के लिए हर मोर्चे पर खड़ा है