NEERAJ FARIDPURIYA:चंडीगढ़ के एक अधिकारी ने बताया: हत्या,फिरौती और रंगदारी के केसों में वांछित गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया जल्द पुलिस गिरफ्त में होगा विदेश में बैठकर अवैध वसूली का सिंडिकेट चलाने के आरोपी को भारत लाने की प्रक्रिया जारी है गैंगस्टर को लाने में कुछ समय लग सकता है जिन व्यापारियों को रंगदारी के लिए उसने धमकी दी है,उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई जा चुकी है फरीदपुरिया यूएसए में छिपा हुआ है और उसे लाने की प्रक्रिया जारी है
नीरज फरीदपुरिया विदेश में बैठकर भारत में बंबीहा गैंग चला रहा है। नीरज फरीदपुरिया को बंबीहा गैंग की कमांड कनाडा में सौंपी गई थी। तब से वह गिरोह संचालित कर रहा है
गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया हरियाणा के पलवल का रहने वाला है। हालांकि वह लंबे समय से कनाडा में बसा है। नीरज पर हरियाणा पुलिस इनाम घोषित कर चुकी है। वह कनाडा में रहने वाले हिमांशु भाऊ के काफी करीबी माना जाता हैं। नीरज फरीदपुरिया को पुलिस ने 2012 में हुए एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। उसे 2015 में एक हत्या के एक मामले में कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी
नीरज फरीदपुरिया 2012 में गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद था। उसे 2015 में उम्र कैद हुई। हालांकि उसे पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने 2019 में जमानत दे दी। उसके बाद नीरज विदेश भाग गया। नीरज कनाडा में जाकर बस गया। कहा जाता है कि उसने कनाडा जाने के लिए दुबई का रास्ता चुना। उसके लिए उसे फर्जी दस्तावेज बनवाए। नीरज फरीदपुरिया के साथ गैंग में शामिल हिमांशु भाऊ और साहिल भारत में बंबीहा गैंग का विस्तार करने में लगे हैं। आरोप है कि यह गैंग नाबालिग लड़कों को टारगेट करके उन्हें गैंग में शामिल करता है। य गैंग दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में एक्टिव है
दिल्ली से लवली बख्शी की रिर्पोट